रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा हैकि मंदिर में रखे दिए से अचानक आग लग गई। इस घटना को लेकर घर आसपास क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से घर में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया।
घर में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख#FireTragedy #BuildingFire #BreakingNews #EncounterNews #PunjabNews #MajorFire #TragicIncident #FireAccident #ChildVictim #SadNews #LatestUpdate #EmergencyResponse #NewsUpdate pic.twitter.com/NGVmxUYWY0
— Encounter India (@Encounter_India) October 21, 2025
जानकारी के अनुसार रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गोल्डन हाउसिंग सोसायटी न्यू आदर्श नगर में योगेंद्र मेहंदीरता अपने घर में दीपावली के दिन पूजा की थी। पूजा के दौरान उन्होंने मंदिर में दिया जलाया था। जिसके बाद अचानक मंदिर में रखे दिए के कारण आग लग गई। इस दौरान अचानक आसपास के कपड़ों ने आग पकड़ ली। वहीं, आग लगत देख परिजनों ने शोर मचा दिया, शोर की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, लेकिन कुछ ही देर में आग विकराल रूप लेने लगी।
इसके बाद आग लगने की जसनकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से फायर एक्सटिंग्विशर आदि चलकर उक्त आग को कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाया। इसी के साथ आग को फैलने से भी रोक लिया गया। आग लगने से मंदिर और घरेलू सामान जल गया, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।