Sat, Jan 03, 2025, 20:57:41 PM
- Advertisement -
HomeInternationalAirport के कार्गो विलेज में लगी भीषण आग, उड़ानें स्थगित, आसमान में...

Airport के कार्गो विलेज में लगी भीषण आग, उड़ानें स्थगित, आसमान में छाया धुएं का गुब्बार, देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्गो विलेज इलाके में शनिवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही हैं, वहीं आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया है। इस भीषण आग को लेकर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया। वहीं अधिकारियों के अनुसार, यह इलाका आमतौर पर आयतित सामान पखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फायर सर्विस मुख्यालय के मीडिया सेल अधिकारी तल्हा बिन जसीम ने बताया क आग की तिव्रता काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि 16 दमकल यूनिट मौके पर पहुंच चुकी हैं, जबकि अन्य 16 यूनिट रास्ते में हैं।

Read in English:

 Fire Erupts in Airport Cargo Section, Flight Operations Suspended

हवाई अड्डे के कार्यकारी निदेशक के प्रवक्ता मसूदुल हसन मसूद ने बताया कि आग कार्गो विलेज के पास वाले हिस्से में लगी। उन्होंने कहा कि फायर सर्विस, बांग्लादेश एयरफोर्स और एयरपोर्ट कर्मी मिलकर आग बुझाने में लगे हैं। फिलहालस आग लगने के कारण और नुकसान की सहा जनकारी अब तक सामने नहीं आई है। आग लगने के बाद चार उड़ानों को चटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया। चटगांव एयरपोर्ट के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने बताया कि इनमें दो घरेलू उड़ानें और दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। आग के कारण कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें को देरी हुई या डायवर्ट कर दी गई हैं।

बताया जा रहा हैकि आग के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। जिसमें से कि ढाका से कुआलालंपुर जाने वाली बाटिक एयर OD-163 और ढाका से मुंबई जाने वाली इंडिगो 6E-1116 उड़ानें टैक्सीवे पर रुकी हुई हैं। बैंकॉक से ढाका आने वाली यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की एक उड़ान चटगांव में उतरी। दिल्ली से ढाका आने वाली इंडिगो की एक उड़ान कोलकाता में उतरी। शारजाह से ढाका आने वाली एयर अरेबिया की उड़ान भी चटगांव में उतरी. हांगकांग से ढाका आने वाली कैथे पैसिफिक एयरलाइंस की उड़ान लैंडिंग में असफल होने के बाद आकाश में चक्कर लगा रही है।

सैदपुर से ढाका आने वाली विमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान का मार्ग बदलकर चटगांव में उतरा। चटगांव से ढाका जाने वाली यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की उड़ान उड़ान भरने के बाद चटगांव वापस लौट गई। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मीडिया को बताया कि बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन सेवा और वायु सेना की 2 अग्निशमन इकाइयां आग बुझाने में काम कर रही हैं।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page