कानपुरः जिले के साकेत नगर स्थित शुभम भोजनालय में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार साउथ सिटी के दीप तिराहा पर मौजूद शुभम भोजनालय में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरे रेस्टोरेंट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना को लेकर वहां पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। रेस्टोरेंट से उठती ऊंची लपटें देख लोगों ने घटना को लेकर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। जहां फायर बिग्रेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान होटल संचालक शुभम ने बताया कि पटाखे से रेस्टोरेंट में आग लगने की आशंका है। आग की वजह से पूरे रेस्टोरेंट की कुर्सियां, मेज समेत अन्य सामान जल गया। आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य घटना में किदवई नगर में टीवीएस बाइक के शोरूम के गोदाम में आग लग गई। बताया जा रहा है कि देर रात पटाखे से बाइक के गोदाम में आग धधक उठी। आग की चपेट में आने से करीब 15 बाइकें जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची आग ने विकराल रूप ले लिया था, लेकिन फायर कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।