नई दिल्लीः नरेला औद्योगिक इलाके में प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के दौरान इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पाया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पाते ही दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। फायरकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, नरेला औद्योगिक इलाके में एक फैक्ट्री आज बुधवार को अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाते ही मौके पर 25 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुटी गई।
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, नरेला औद्योगिक इलाके में फैक्ट्री में आग की कॉल आज सुबह 6.34 बजे प्राप्त हुई। कॉल मिलते ही 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी थी। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।