भीलवाड़ाः शहर के राम विहार इलाके में मंगलवार रात करीब 9 बजे इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरे एक कंटेनर में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। कंटेनर में बड़ी संख्या में फ्रिज लदे हुए थे। इसी के साथ गैस सिलेंडर फटने की आशंका के चलते स्थिति बेहद गंभीर हो गई। संभावित बड़े हादसे को टालने के लिए कंटेनर को तत्काल आबादी क्षेत्र से करीब आधा किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि राम विहार इलाके में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम पर कंटेनर सामान खाली करने पहुंचा था। इसी दौरान कंटेनर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन से टच हो गया, जिससे उसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन कंटेनर पूरी तरह पैक होने के कारण पानी अंदर तक नहीं पहुंच सका, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। कुछ ही देर में आग और ज्यादा भड़क गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
फ्रिज में भरी गैस के फटने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेलर को घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करवाया। इसके साथ ही आसपास के रास्तों पर आवाजाही भी रोक दी गई, ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो। आग बुझाने में आ रही परेशानी को देखते हुए मौके पर जेसीबी मशीन मंगवाई गई। जेसीबी की मदद से कंटेनर की बॉडी को कई जगह से तोड़ा गया, ताकि अंदर तक पानी पहुंच सके। इसके बाद फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली लाइन से संपर्क बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।