पंचकूला: पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के गांव मांदना के पास से तेंदुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवर देखे जाते हैं।
ऐसा ही अब एक वीडियो गांव मांदना का भी सामने आया है। इस वीडियो में देर रात तेंदुआ घूमते हुए नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने यह वीडियो बनाया है जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।