संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में ‘कलकी संभल ग्रामसय’ फिल्म बनाने वाले निर्माता अमित जानी को एक बार फिर धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थक ने उनसे 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। आरोपी ने फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस दौरान आरोपी ने फिल्म निर्माता की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है। मामले की शिकायत निर्माता की ओर से दिल्ली के मालवीय नगर थाने में दी गई है।
नोएडा के सेक्टर-35 में रहने वाले निर्माता अमित जानी संभल बारे फिल्म बना रहे हैं। इसके अलावा वे सलमान और गैंगस्टर लांस बिश्नोई के बीच चल रही दुश्मनी को लेकर भी फिल्म बना रहे हैं। हाल ही में उनकी एक फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ भी रिलीज हुई है। इसी कारण वे कथित तौर पर इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। आरोप है कि जब वह छतरा से अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें वाट्सएप पर एक खालिस्तान समर्थक की ओर से धमकी भरा वाइस मेसेज भेजा गया। मेसेज में उसने 5 करोड़ की फिरौती मांगे हुए, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।
फिल्म निर्माता ने इस धमकी के पीछे लारेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने संभल को लेकर तैयार की जा रही फिल्म का भी जिक्र किया है। हालांकि इस मामले की शिकायत अभी संभल में दर्ज नहीं कराई गई है, केवल दिल्ली के मालवीय नगर में ही शिकायत दी गई है। बता दें कि कुछ समय पहले भी अमित जानी को धमकी मिल चुकी है, जिसका मुकदमा संभल में दर्ज है।