लखनऊः जिले के कौनसी खेड़ा में देर रात भीषण आग लगने की खबर मिली है। घटना में 65 से अधिक झुग्गी-झोपड़ी जलकर राख हो गई। 2 किमी दूर से लपटें दिखाई दे रही थीं। सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से धमाकों से इलाका दहल उठा। आग की लपटें और चीख पुकार सुनकर लोगों अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने पहले पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी।
सरोजनी नगर सीएफओ 2 दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। आग को देखते हुए शहर के सभी दमकल स्टेशन से गाड़ियां बुलाई गईं। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पा सके हैं। हादसा मंगलवार रात पौने 3 बजे बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से हुआ। देखते ही देखते पूरी बस्ती खाक हो गई। SFO मंगेश कुमार 12 से अधिक दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर डटे रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। तीन दिन पहले भी शार्ट सर्किट से आग लगी थी, लेकिन समय रहते बुझा ली गई थी। सरोजनी नगर एफएसओ के मुताबिक आग पूरी तरह बुझी गई है। आग से 65 से ज्यादा झोपड़ी जली हैं और 200 लोग प्रभावित हुए हैं।