किशनगंजः बीती देर रात भीषण आगजनी की घटना में 6 परिवारों के घर जलकर राख हो गए। यह घटना बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत झीलझिली पंचायत के बेतबाड़ी गांव की है। रात करीब 11 बजे लगी आग से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
घटना में न सिर्फ घर, बल्कि कई मवेशी, मुर्गियां और घरों में रखी फसलें, विशेषकर मक्का भी पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। ग्रामीणों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को कुछ समेटने का मौका भी नहीं मिला। जैसे ही आग की लपटें दिखीं, स्थानीय लोगों ने खुद से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। तुरंत ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग में जले परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। घटनास्थल पर पहुंचे जिला चेयरमैन प्रतिनिधि फैयाज आलम ने स्थिति का जायजा लिया। एडीएम किशनगंज से फोन पर बात कर राहत कार्य शुरू करने की मांग की। एडीएम ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और प्रशासन जांच में जुटे हैं।