पंचकूलाः जिले की राजीव कॉलोनी के एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में समय रहते घर में रखे सिलेंडरों को नाले में फैंक दिया जिससे सिलेंडर नहीं फटे। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
जानकारी मुताबिक, पंचकूला के सेक्टर 17 के मकान नंबर 679 राजीव कलोनी में शांति ने सुबह अपने घर में पूजा पाठ किया और साथ ही रोज की तरह दीया जला दिया। बाद में शांति पूजा करके किसी काम से बाहर चली गई। तभी उस दीये की आग किसी चीज के संपर्क में आ गई जिससे आग कुछ ही मिनटों में फैल गई और पूरे घर पर अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने जब घर से धुआ उठता देखा तो मौके पर पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले मुस्तैदी दिखाते हुए घर में रखे सिलेंडर बाहर कर दिए। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
सेक्टर 16 के चौन्की इंचार्ज मान सिंह का कहना है कि हमको सुबह 8 बजे सूचना मिली थी कि राजीव कलोनी में आग लगी है। तभी हम अपने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे और आग पर मुश्किल से काबू पाया गया। इंचार्ज मान सिंह का कहना है कि गली छोटी होने के कारण अंदर फायरब्रिगेड की गाड़ी नहीं जा पाई और फायरब्रिगेड के पाइप से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस के हाथ पांव तब फूल गए, जब आग वहां पर पड़े सिलेंडर के पास जाने लगी। तभी सेक्टर 16 के इंचार्ज मांन सिंह व एएसआई चिरंजी लाल ने उस सिलेंडर को पास के नाले में फेंका। अगर उस सिलेंडर में आग लग जाती तो आसपास के मकानों पर भी आग लग सकती थी।