प्रयागराजः शास्त्री ब्रिज के पास लल्लू एंड सन्स टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। इश घटना को लेकर लोगों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार परेड ग्राउंड स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार को आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलती गई। आग का भयावह रूप देख इलाके में हड़कंप मच गया। ऊंची-ऊंची आग की लपटें और आसमान में धुएं के गुबार दिखाई दिए। आग की ऊंची-ऊंची लपटें 3 किलोमीटर की दूरी से देखी गईं। घटना की सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गई।
लेकिन टेंट हाउस में लकडी और ज्वलनशील चीजें रखी होने की वजह से आग बढ़ती जा रही है। बता दें कि लल्लूजी एंड संस कंपनी ने महाकुंभ के दौरान तंबुओं का शहर बसाने का जिम्मा संभाला था। लल्लूजी एंड संस कंपनी के बारे में बताया जाता है कि वर्षों से यह कंपनी संगम क्षेत्र में रेत पर तंबुओं का शहर बसाने का काम करती है। बताया जा रहा है कि महाकुंभ के बाद बड़ी संख्या में बांस-बल्लियां, टेंट के पर्दे और अन्य सामानों को इस गोदाम में रखा गया था। आग लगने की इस घटना में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार लल्लूजी एंड संस कंपनी के दफ्तर और प्रयागराज के परेड ग्राउंड के अलावा, झूंसी, रामबाग और नैनी में भी हैं। परेड ग्राउंड वाले गोदाम में आग लगी है। सुबह-सुबह इस आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई दमकल आग बुझाने के काम में जुटी हैं। बांस-बल्लियों और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के चलते आग बुझाने के काम में दिक्कत आ रही है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।