पटना: राजधानी पटना के मशहूर होटल सम्राट इंटरनेशनल में रविवार-सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना को लेकर होटल में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के डाकबंगला इलाके की है। घटना के दौरान होटल में करीब 25-30 लोग मौजूद थे। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। घबराकर कुछ लोग खिड़की से कूद गए। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया।
लगभग 5 लोगों को PMCH में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस की गश्त टीम ने आग देखी और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। दमकल टीम ने करीब 15 लोगों को आगे से निकालकर बचाया।
आग की लपटें उठता देख होटल में रूम में मौजूद कुछ लोगों ने खिड़की से छलांग लगा दी। इसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं हैं। 5 घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि आग इतनी तेज थी कि पास की बिल्डिंग को भी खाली करा लिया गया। हालांकि अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है। बताया जाता है कि जब होटल सम्राट में आग लगी, तो वहां लगभग 25-30 लोग थे। आग की लपटों को दूर से ही देखा जा सकता था। होटल में मौजूद तीन लोगों ने खिड़की से छलांग लगा दी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।