प्रयागराजः संगम नगरी इलाके में परेड ग्राउंड स्थित लल्लूजी टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग कुंभ क्षेत्र के निकट होने से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
लल्लूजी टेंट हाउस बांस, बल्ली और टेंट की सप्लाई का काम करता है। घटना सुबह 7 बजे की है। 3 किलोमीटर दूर से आग की लपटें दिख रही हैं। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। करीब 3 लाख बांस-बल्लियां, टेंट के पर्दे और अन्य सामान होने से आग तेजी से फैल रही है। पुलिस ने दो किमी एरिया को सील कर दिया। आसपास के क्षेत्र के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।