धारः पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की कंपनी में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में एक हजार लीटर फोम, 25 डंपर रेत और फायरब्रिगेड की 12 गाड़ियों का पानी लगा। आसपास की फैक्ट्रियों को लपटों से बचाने के लिए जेसीबी इस्तेमाल कर मिट्टी-रेत की दीवार बनाई गई थी।
एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि सिग्नेट पाइप कंपनी में आग वीरवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे लगी थी। आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पाइप के कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं। इसमें कंपनी में खड़ी दो क्रेन भी जल गईं। नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है।
एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर अश्विन चौधरी ने कहा कि 70 फायर फाइटर, नगर पालिका के 150 से ज्यादा कर्मचारी, एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब साढ़े 11 बजे आग बुझाई। हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।