जोधपुरः एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। फैक्ट्री में केमिकल होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। आस-पास की 2 फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ गई। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाई। आग की वजह से आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया। इसके चलते जोधपुर के करीब 5 किलोमीटर के इलाकों में आसमान में धुएं का गुबार नजर आया।
आग लगने के बाद आस-पास की फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक भी घबराकर बाहर आ गए। बासनी फायर ऑफिसर प्रशांत सिंह ने बताया कि आज सुबह आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में केमिकल रखा होने की वजह से आग विकराल हो गई। इलाके में धुआं ही धुआं हो गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।