इंदौरः शहर में आजाद नगर थाना क्षेत्र के पालदा उघोग नगर में स्थित केमिकल फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देख आग ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची लपटें उठने ली। आग इतनी भीषण है कि आग की लपटें आधा किलोमीटर दूर से नजर आ रही थी। घटना को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
3 घंटे में 10 टैंकर पानी की बौछार मारने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। यह अग्नि हादसा पालदा की शक्ति फैक्टरी में हुआ। इस फैक्टरी में साबुन व खाद में डालने वाला केमिकल तैयार होता है। फैक्टरी में केमिकल के बड़े ड्रम भरे थे, जो धमाके के साथ फूटने लग गए।
फैक्टरी में शेड लगे होने के कारण आग की लपटों पर ठीक से पानी नहीं जा रहा था। फायर ब्रिगेड अमले ने जैसे-तैसे शेड को हटाया और फिर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे। आग के कारण लाखों रुपये का फैक्टरी में रखा सामान जल गया है। आग लगने की वजह पता नहीं चली। संभवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।