मुंगेरः जिले में कार गैरेज में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। अमित मंडल के मल्टीब्रांड ऑटो कार वर्कशॉप में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। गैरेज में कई पेट्रोल गाड़ियां और गैस टंकी मौजूद थी जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मिलते ही असरगंज और तारापुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Watch Video https://x.com/Encounter_India/status/1936729209851855050
गैरेज मालिक अमित मंडल ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे की है। वह गैरेज बंद कर घर चले गए थे। खाना खाकर सोने की तैयारी में थे, तभी गैरेज में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। आग की चपेट में आने से गैरेज में रखे कार पार्ट्स जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग के दौरान आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।