नई दिल्ली : राजस्थान के उदयपुर के शोभागपुरा के एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई। रेस्तरां में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है। ये आग रेस्तरां के तीसरे मंजिल पर लगी थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की विभाग की 10 से अधिक गाड़ियों ने कड़ी मुश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना के किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये पूरा मामला शोभागपुरा के सुखेर थाना क्षेत्र का है, जब एक निर्माणाधीन रेस्तरां में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आग लगने की सचूना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद जिम भी आग की चपेट में आ गया है। आग की सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना में रेस्तरां में रखे सामान जलकर खाक हो गए हैं।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि गत शाम निर्माणाधीन रेस्तरां में आग लगने की सूचना मिली। जिसके आनन फानन में अलग-अलग जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया है।