नई दिल्ली : आगरा में सुबह भीषण सड़क हो गया। जिसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग घायल हुए है। एक ही परिवार के 6 सदस्य ऑटो में सवार हो कर जा रहे थे कि तभी ऑटो और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दर्दनाक हादसा हो गया। आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के अरसेना पर ट्रैक्टर ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे ऑटो पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और ऑटो में सवार पिता और 2 बेटों की मौत हो गई जबकि मां और दो बच्चे घायल हो गए। भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे को देख मौके पर लोगों ने दौड़ लगा दी। राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार पूरा परिवार मैनपुरी जा रहे थे कि तभी पीछे से ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे हादसा हो गया। मौके की हालत को देख अनुमान लगाया जा सकता है हादसा कितना बड़ा रहा होगा। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 अस्पताल में भर्ती हैं।