नई दिल्ली – मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। ये हादसा छतरपुर जिले में कदारी के पास एनएच 39 पर सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है।
जानकारी के अनुसार कदारी के पास NH-39 हाइवे पर ट्रक ने टैक्सी में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार टैक्सी में अपनी क्षमता से 4 गुना अधिक लोग सवार थे। हादसे का शिकार हुई टैक्सी छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक से जुड़ी हुई और डिटेल खंगालने में जुटी हुई है।