नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रोहिनी इलाके में दिल दहलाने वाली घटना हुई। जहां एक तेज रफ्तार एसयूवी कार बेकाबू होकर सीधे घर के अंदर जा घुसी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बाल-बाल बची। दरअसल, घटना के दौरान महिला बिस्तर पर लेटी हुई थी, तभी कार मेन गेट तोड़ते हुए अंदर घुस आई और उनके ठीक बगल में रुक गई। घटना के बाद कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। तेज रफ्तार एसयूवी कार अचानक बेकाबू होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। जिसके बाद घर के मेन गेट को टक्कर मारते हुए सीधा अंदर घुस गई।
घर में जा घुसी तेज़ रफ़्तार बेकाबू SUV कार, देखें CCTV
NEWS:https://t.co/LzMZVgAnaG#SpeedingSUV #HouseCrash #CCTVFootage #RoadAccident #UncontrolledVehicle #PunjabNews pic.twitter.com/YEErs2xmQt— Encounter India (@Encounter_India) November 26, 2025
यह गेट लोहे से बना हुआ था, इसके बावजूद कार की जोरदार टक्कर से इसके परखच्चे उड़ गए। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी घर में करीब 15-20 फीट अंदर तक चली गई। घटना के दौरान कार और बुजुर्ग महिला बीच महज कुछ इंच का फासला था। हालांकि कुछ चीजें बुजुर्ग महिला के ऊपर जाकर गिरी, जिसकी वजह से उन्हें हल्दी चोट आईं है। वहीं, टीवी से लेकर फ्रीज, अलमारी, सोफा समेत घर का सारा सामान बिखर गया। स्थानीय लोगों ने फौरन इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला।
मौके पर पहुंची पुलिस कार का नंबर ट्रेस कर ड्राइवर की तलाश में जुटी है। शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि हादसे के समय ड्राइवर या तो नशे में था या फिर उसने तेज रफ्तार के साथ फोन पर व्यस्त होने की वजह से नियंत्रण खो दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि ड्राइवर नशे में या फिर तेज रफ्तार के साथ फोन पर बिजी होगा, जिस कारण उसका गाड़ी से नियंत्रण खो गया।