रोहतक: पाडा मोहल्ला में देर रात रोड़ से जा रहे एक युवक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक फरार हो गया। इसके बाद युवक वहीं गिर गया। युवक को आस-पास के लोगों ने पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया। युवक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। उसकी पहचान पाडा मोहल्ला के रहने वाले बॉबी के तौर पर हुई है।
Haryana News: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी युवक को ट-क्कर, हा-लत हुई गं-भीर, देखें वीडियो #BREAKING #VIRALVIDEO #TRENDING #EXPLORE pic.twitter.com/0uwHU7DjrI
— Encounter India (@Encounter_India) October 26, 2025
इस सारी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। बीती रात 9 बजकर 57 मिनट पर बॉबी खाना खाने के बाद घर से निकला। वह कॉलोनी का रोड़ क्रॉस करने लगा तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रेलर ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर का चालक फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें यह देखा जा रहा है युवक रोड़ पार करने के लिए खड़ा है उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसको टक्कर मारकर फरार हो जाता है। सारी घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज करके ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।