होशियारपुर: पुरहीरां बाईपास के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो ट्रकों की आपसी टक्कर से बचने के प्रयास में यात्रियों से भरी एक सरकारी बस खेतों में पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बस चालक को मामूली चोटें आई हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि सड़क पर अचानक ट्रकों की टक्कर होते ही बस चालक ने नियंत्रण बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन सड़क किनारे फिसलन के कारण बस खेतों में पलट गई। सूचना मिलते ही पुरहीरां पुलिस चौकी से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रकों के चालकों की जांच शुरू कर दी है।