गुजरातः भावनगर के व्यस्त काला नाला इलाके में स्थित कॉम्पलेक्स में आग लग गई। दरअसल, कॉम्प्लेक्स में मौजूद पैथोलॉजी लैब से उठी आग ने देखते ही देखते पूरे परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। हादसे में 19 मरीजों तथा कर्मचारियों को तत्काल बाहर निकालना पड़ा, इसमें बच्चे भी शामिल है। खिड़की तोड़कर नवजातों को चादर में लपेटकर बाहर निकाला गया। हालांकि किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
लैब में आ*ग लगने से मचा ह*ड़कंप शीशे तो*ड़कर नवजात बच्चों सहित 19 मरीजों को निकाला बाहर pic.twitter.com/6aXgDof07y
— Encounter India (@Encounter_India) December 3, 2025
कॉम्प्लेक्स में करीब 10-15 अस्पताल हैं, इसलिए अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम पहुंच गई। फायर टीमें मौके पर मौजूद और फायर कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। फायर ऑफिसर प्रद्युमनसिंह जाडेजा के अनुसार, आग पैथोलॉजी लैब के बेसमेंट में लगी और धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गई। दमकलकर्मियों ने अब तक 15–20 लोगों को स्ट्रेचर और सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि 50 से अधिक दमकलकर्मियों और 6 फायर ब्रिगेड वाहनों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए लगाया गया है। आग पर नियंत्रण पाने के बाद कूलिंग का काम जारी है। भावनगर कलेक्टर मनीष बंसल ने बताया कि भावनगर शहर के कालूभर रोड स्थित समीप कॉम्प्लेक्स में आज सुबह करीब 9 बजे आग लग गई। इस कॉम्प्लेक्स में करीब 10-15 अस्पताल, दुकानें और दफ्तर हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, एम्बुलेंस और पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।