बटालाः पंजाब के बटाला शहर में रहने वाली मान्या सेठ भारत की शीर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में उभरी है। उसने पूरे भारत में CA परीक्षा में 10वां रैंक हासिल करके अपने माता-पिता व इलाके का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के बाद मान्या सेठ के घर बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और उन्होंने अपनी बेटी को हमेशा तरक्की करने का आशीर्वाद दिया।
बातचीत के दौरान मान्या ने कहा कि आज वह बहुत खुश है कि उसने अखिल भारतीय स्तर पर 10वीं रैंक प्राप्त की है। लगभग 1 लाख युवा लड़के-लड़कियों ने CA की परीक्षा दी थी जिसमें करीब 11 हजार विद्यार्थियों ने ही परीक्षा पास की और उसमें 10वां रैंक हासिल करना उनके लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना लगातार कई घंटे पढ़ाई करती थी और सिर्फ कुछ खाने के लिए ही उठती थी। उन्होंने कई फैमिली फंक्शन भी मिस किए और दोस्तों के साथ भी कहीं नहीं जाया करती थी और सभी पार्टियों पर भी जाने से परहेज किया और कड़ी मेहनत का आज उन्हें ये खूबसूरत फल मिला है जिससे वह बहुत खुश है। उनके पिता जो सीए हैं उन्हीं से प्रेरणा मिली थी कि एक दिन सीए बनना है और आज उनका ये सपना सच हो गया है।
वहीं मान्या के पिता ने कहा कि आज उनका सिर गर्व से ऊंचा हो गया है कि उनकी बेटी ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वह खुद भी CA हैं, लेकिन इस समय उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है जबकि उनकी बेटी ने उनसे भी कई गुना ज्यादा तरक्की हासिल की है। इसके साथ ही मान्या की मां ने कहा कि वह हमेशा उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती थी कि वह सिर्फ पढ़ाई करती है और किसी से बात भी कम ही करती हैं और खाने पर भी ज्यादा ध्यान नहीं देती है, परन्तु आज जब उसने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है तो आज उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने साबित कर दिया है कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती हैं।