शिमला : हिमाचल के मंडी शहर के पास सुबह करीब 4:00 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। मनाली फोरलेन पर रविवार तड़के 4 बजे चार मील के पास एक लग्जरी टूरिस्ट बस के पलटने से पर्यटक घायल हो गए। इस हादसे में 31 यात्री घायल हो गए। बता दें कि बस कसोल (कुल्लू-मनाली) जा रही थी।
यात्रियों से भरी Bus पलटी, 38 लोग थे सवार, देखें वीडियोhttps://t.co/w7nUSzwDq1#RoohAfza #SupremeCourtOfIndia #jaatmovie pic.twitter.com/nn9K6IHN6d
— Encounter India (@Encounter_India) April 13, 2025
हादसे की जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना का मुख्य कारण तेज गति से गाड़ी चलाना है जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस सड़क से फिसलकर पलट गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें पहुंची। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में चालक और परिचालक सहित कुल 38 लोग सवार थे। हादसे में 31 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।