जौनपुरः यूपी के जौनपुर में अयोध्या से काशी जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 9 यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ट्रक से टकरा गई। यह हादसा लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर क्रासिंग पर हुआ।
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य श्रद्धालुओं का इलाज जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित सीहीपुर क्रासिंग के पास हुआ। बस में छत्तीसगढ़ से आए लगभग 50 यात्री सवार थे, जो अयोध्या से काशी जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बस ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी ट्रेलर ने अपना संतुलन खो दिया और बस से साइड में टकरा गई।
हादसे के बाद सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया, लेकिन पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को बहाल किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद कई यात्रियों को उनके सामान के साथ घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 9 यात्रियों का इलाज जारी है। एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ के मुताबिक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हुई है। सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। जबकि नौ लोग घायल हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।