सिरौलीः उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के सिरौली गौसपुर क्षेत्र में भाजपा नेता की कार से 7 फीट लंबा अजगर छिपा मिला। इस घटना से तहसील कोटवाधाम के सत्यनाम पुरवा गांव के लोग दहशत में आ गए। दरअसल, सोमवार सुबह नागेंद्र प्रताप सिंह अपनी कार स्टार्ट करने पहुंचे। अचानक उन्हें कार में हलचल दिखाई दी। जब उन्होंने बोनट खोला तो देखा कि अंदर करीब 7 फीट लंबा अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ है। यह नजारा देखकर वे घबरा गए और तुरंत गांव के लोगों को आवाज लगाई। कुछ ही देर में आसपास के लोग वहां जुट गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही सूचना पाकर डिप्टी रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित निकालने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जमा हो गए। वन विभाग का कहना है कि अजगर को बिना नुकसान पहुंचाए जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा। जिसके बाद गांव वालों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस घटना ने इलाके में खलबली मचा दी है। हर कोई हैरान है कि आखिर अजगर गाड़ी के बोनट में कैसे छिप गया। सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, और लोग इसे “अजगर वाला इंजन” कहकर शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। पास में ही एक कार खड़ी है जिसका बोनट खुला है और इसी में इंजन के ऊपर अजगर मस्ती से कुंडली मारे बैठा है। जिसे देख लोग डर से सहम गया। बोनट में अजगर को देखते ही चारों तरफ हल्ला मच गया और लोग इकठ्ठा हो गए। यहां पहुंचे लोग यही सवाल पूछ रहे थे कि आखिर कैसे अजगर गाड़ी में जा घुसा। वहीं कई लोग इसे अपने मोबाइल से शूट कर रहे थे।