नवसारीः गुजरात के नवसारी से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां फॉर्च्यूनर गाड़ी के नीचे 2 साल का मासूम बच्चा खेलते हुए आ गया, जिसे देखकर घर से निकलती महिला चीख पड़ी। चीखते-चिल्लाते देख गाड़ी वाले ने ब्रेक लगाए और बच्चे को बाहर निकाला। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तैर रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर एक छोटा सा मासूम बच्चा खेल रहा है, जिसकी उम्र करीब 2 साल के आसपास जान पड़ रही है।
तभी बच्चा चलते-चलते घर से दूर सड़क की तरफ जाने लगता है। इसी बीच सामने से आती सफेद फॉर्च्यूनर दिखाई देती है। गाड़ी बच्चे की तरफ बढ़ती है और बच्चे का सिर बोनट से टकराकर गाड़ी के नीचे आ जाता है। जैसे ही बच्चा गाड़ी के नीचे आता है, तभी घर के अंदर से एक महिला आती है और बच्चे को गाड़ी के नीचे आता हुई देख लेती है। महिला चीखकर दौड़ती है, तब तक गाड़ी वाला ब्रेक लगा देता है।
महिला झुककर बच्चे को देखने लगती है, तभी ड्राइवर गाड़ी को बैक करता है और महिला बच्चे को गाड़ी के किनारे से निकाल लेती है। तब तक घर के अंदर से कई महिलाएं बाहर आ जाती हैं। गाड़ी के नीचे आए बच्चे को जिंदा सही सलामत देख सब राहत की सांस लेते हैं। इस बीच फॉर्च्यूनर सवार भी गाड़ी से उतर आते हैं, उनके बीच बातचीत भी होती है। वीडियो में बच्चा सही सलामत दिखाई देता है और बड़ी अनहोनी होने से टल जाती है।