नई दिल्ली: देश में एक खास तरह का रेलवे स्टेशन बनने वाला है। यह स्टेशन 16 मंजिल होगा। यहां से सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि लोगों को बस और मेट्रो भी मिलेगी। इसके अलावा स्टेशन के अंदर मॉल, ऑफिस, होटल औऱ गार्डन भी उपलब्ध होंगे। ऐसे में यह लंदन और पेरिस के स्टेशनों को भी पीछे छोड़ देगा।
गुजरात में बन रहा ये खास स्टेशन
यह रेलवे स्टेशन अहमदाबाद में बन रहा है। इसको देश के सबसे ऊंच और सबसे आधुनिक 16 मंजिला मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है। यह परियोजना सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए विकसित टेक्नोलॉजी के तौर पर साबित होगी। रेलवे के अनुसार, इस भव्य परियोजना का काम अच्छे से चल रहा है और इसे जुलाई 2027 तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है।
स्टेशन में होगी यह खासियत
यह नया स्टेशन बिल्कुल ही अलग तरह से बनाया जा रहा है। इसकी ऊंचाई डिजाइन और सुविधाओं के कारण पूरी तरह अलग और आधुनिक स्वरुप में नजर आएगा। यह एक रेलवे स्टेशन ही नहीं होगा बल्कि यात्रियों, पर्यटकों और शहरवासियों के लिए एक बहुउद्देशीय स्ट्रक्चर होगा। इसमें 16 फ्लोर हब में विशाल पार्किंग स्पेस, ऑफिस कैंपस, कर्मशियल एरिया और यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी।
स्टेशन से मिलेगी बस-ट्रेन-मेट्रो और बुलेट ट्रेन
इस स्टेशन को ऐसे बनाया जा रहा है कि सभी तरह के परिवहन साधनों को एक ही स्थान पर जोड़ दिया गया है। यात्रियों को एक ही पॉइंट से सभी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे यात्रा बहुत आसान बनेगी। स्टेशन के डिजाइन में शहर की पुरानी विरासत भी दिखाई गई है।
रेलवे ने बनाया स्पेशल प्लान
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन के आस-पास का क्षेत्र भी बनाया जाएगा। इससे सड़कें अच्छी, बस कनेक्शन, मेट्रो लिंक और भविषय की बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के साथ यह पूरा क्षेत्र अहमदाबाद का एक नया हब बनेगा। यह परियोजना शहर के आर्थिक विकास व्यापार और पर्यटन को भी नई गति देने वाली है। स्थानीय लोगों में भी इस परियोजना को लेकर अब उत्सुकता बढ़ गई है। कई सालों के बाद अहमदाबाद को ऐसा आधुनिक स्टेशन मिलने वाला है।