अलवरः रावण दहन के बाद घर लौट रहे 10 साल के बच्चे को डीजे वाली गाड़ी द्वारा कुचलने का मामला सामने आया है। बच्चा डीजे के पीछे नाच रहा था, तभी टेम्पो ड्राइवर ने बैक कर दी। टेम्पो का पिछला टायर बच्चे के पेट के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे पहले रामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे अलवर रेफर कर दिया गया। हालत और बिगड़ने पर उसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी देते गोविंदगढ़ थाना के एसएचओ बने सिंह ने बताया कि वीरवार शाम मालपुर गांव में रावण दहन के बाद डीजे पर नाचते हुए लौट रहे बच्चों के बीच टेम्पो का पहिया कीचड़ में फंस गया। निकालने के प्रयास में ड्राइवर से नियंत्रण खोने पर टेम्पो पीछे चला गया और देवकरण के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता यादराम ने बताया कि उनका बेटा देवकरण (10) गांव के ही बच्चों के साथ रावण दहन देखने गया था। वह डीजे के टैंपो के पीछे नाच रहा था, तभी टेम्पो ड्राइवर ने पीछे देखे बिना अचानक गाड़ी पीछे कर दी, जिसके नीचे देवकरण दब गया और टेम्पो का पिछला टायर उसके पेट के ऊपर से गुजर गया। आस-पास के लोगों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।