World Cup 2023 :  India ने England को दी करारी हार  

World Cup 2023 :  India ने England को दी करारी हार  


नई दिल्लीः  टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 से इंग्लैंड का बोरिया-बिस्तर बांध दिया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए  मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया। वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने  लगातार 6 मैच जीते है।  जिनमे ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी शामिल है।  भारत ने इंग्लैंड को 2 दशकों के बाद वर्ल्ड कप में हराया है।  इससे पहले भारत ने 26 फरवरी 2003 में  इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था। 

इंग्लैंड की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है।  भारत ने इंग्लैंड को हराकर  सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया है। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 229 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रनों का टारगेट रखा।  भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रनों की पारी खेली. लोकेश राहुल ने 39 रन बनाए. इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली ने तीन जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट चटकाए। 

230 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रनों पर ही सिमिट गई। वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार 6 मैच जीतकर टीम इंडिया ने 12 अंको की प्राप्ति कर ली है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया को अगले 3 मैचों में से 1 और जीत हासिल करनी होगी। साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया टॉप पर पहुंच चुकी है.