ऊना/ सुशील पंडित : बीती 5 मई को कोटला कलां में बाबा बाल जी मंदिर के पास स्कूटी सवार दो युवक करीब 70 वर्षीय महिला की कान की बालियां छीन कर फरार हो गए थे। उन दोनों युवकों को ऊना पुलिस ने आनंदपुर साहिब पंजाब से काबू कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 मई 2023 को बाबा बाल जी मंदिर के पास गांव कोटला कलां में दो स्कूटी सवार युवक एक वृद्ध महिला की कान की बालियां झपट कर फरार हो गए थे। जिनके विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर एक जांच टीम का गठन किया था।
इस मामले में पुलिस ने हरनेक सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी चनोली, तह0 आनंदपुर साहिब, जिला रुपनगर (पंजाव) को नूरपुर वेदी से व दूसरे आरोपित गुरप्रसाद सिंह पुत्र सरदारा सिंह निवासी चोई बाजार आनंदपुर साहिब, जिला रुपनगर (पंजाव) को श्री आनंदपुर साहिब से गिरफतार किया गया है। दोनों आरोपितों को आज माननीय अदालत ऊना मे पेश करके दिनांक 18-05-23 तक पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपित युवकों से गहनता से पूछताछ अमल में लाई जा रही है व आगामी तफतीश जारी है।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.