जालंधरः पानी पीने के बहाने घर में घुसे चोर, चकमा देकर मोबाइल ले उड़े

जालंधरः पानी पीने के बहाने घर में घुसे चोर, चकमा देकर मोबाइल ले उड़े

जालंधरः पानी पीने के बहाने घर में घुसे चोर, चकमा देकर मोबाइल ले उड़े

परिवार बोला लोग घर में भी नहीं है सुरक्षित

जालंधर (हर्ष कुमार)। थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आती शेर सिंह कॉलोनी पानी पीने के बहाने दो युवक घर पर आए और घर से मोबाइल फोन लेकर रफू चक्कर हो गए। घटना वहां नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। घर के मालिक शेर सिंह कॉलोनी निवासी अजय कुमार ने बताया कि उसकी बेटी दोपहर घर के दरवाजे के पास बेटी धूप सेक रही थी कि इतने में दो युवक उनके घर के बाहर आए और उनकी बेटी को पानी पिलाने के लिए कहने लगे। अजय ने बताया कि उसकी बेटी ने अंदर से लाकर एक युवक को पानी पिला दिया इतने में ही दूसरा युवक बोला कि उसे भी प्यास लगी है उसे भी पानी दे दीजिए। अजय ने बताया कि जब उसकी बेटी दोबारा पानी लेने के लिए अंदर गई तो वह अपना मोबाइल फोन नजदीक बेड के पास रख कर चली गई और जब उसने बाहर आकर देखा तो दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। बेड पर रखा मोबाइल वह नहीं था। युवक मोबाइल फोन लेकर जब भागे उसी दौरान वहां उसके घर के पास लगे नजदीक सीसीटीवी कैमरों में वह कैद हो गए।

मोहल्ले निवासी बोले अब लोग घर में भी नहीं है सुरक्षित

घटना के बाद इकट्ठे हुए लोगों ने बताया कि जिस तरह चोर व लुटेरे घर में दाखिल होकर बिना खौफ से लोगों के घरों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि अब लोग घर भी सुरक्षित नहीं है उन्होंने अपील की है कि पुलिस को अपने गश्त बढ़ानी चाहिए जिससे चोरों के मन में पुलिस का खौफ बना रहे।

थाना प्रभारी बोले मामले की जा रही है जांच

थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि परिवारिक सदस्यों ने उन्हें शिकायत दी है और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज उन्होंने अपने कब्जे में ले ली है जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।