फाइनल मैच खेल रहे भारतीय खिलाड़ी की मां की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें उत्तर प्रदेश के अमरोहा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत खराब बताई जा रही है। शमी की मां के साथ फिलहाल उनकी बेटी हैं। तबीय खराब होने से पहले मां ने सुबह बेटे और टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी। शमी की मां ने सुबह बेटे से बातचीत की है। अमरोहा में अलीनगर के सहसपुर गांव में रहने वाली मोहम्मद शमी की मां शबीना ने कहा कि भारत मैच जीतेगा।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने हम तक एक भी मैच नहीं हारा है। अब भारत ने 10 मैच खेले हैं। सभी में उसको बड़ी जीत हासिल हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।
