फाइनल मैच खेल रहे भारतीय खिलाड़ी की मां की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती

फाइनल मैच खेल रहे भारतीय खिलाड़ी की मां की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया भर्ती

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें  उत्तर प्रदेश के अमरोहा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी तबीयत खराब बताई जा रही है। शमी की मां के साथ फिलहाल उनकी बेटी हैं। तबीय खराब होने से पहले मां ने सुबह बेटे और टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी। शमी की मां ने सुबह बेटे से बातचीत की है। अमरोहा में अलीनगर के सहसपुर गांव में रहने वाली मोहम्मद शमी की मां शबीना ने कहा कि भारत मैच जीतेगा।

फाइनल से पहले मोहम्मद शमी की मां की तबीयत हुई खराब, अस्पताल ले जाया गया |  cricket world cup 2023 final match indian bowler Mohammed Shami mother  Anjum Ara in hospital health

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड  कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने हम तक एक भी मैच नहीं हारा है। अब भारत ने 10 मैच खेले हैं। सभी में उसको बड़ी जीत हासिल हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने सात विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।