पंजाबः Golden Temple में बच्ची के शव के मामले में महिला गिरफ्तार

पंजाबः Golden Temple में बच्ची के शव के मामले में महिला गिरफ्तार
पंजाबः Golden Temple में बच्ची के शव के मामले में महिला गिरफ्तार

अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल परिसर में एक बच्ची का शव रखकर फरार हुई महिला को राजपुरा पुलिस ने पकड़ लिया है। महिला चालाकी से राजपुरा में बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज करवा रही थी। लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से तस्वीरें व वीडियो वायरल किए जाने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार महिला यमुनानगर की रहने वाली बताई जा रही है।

एसजीपीसी से मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची का शव घंटाघर दरवाजे की तरफ प्लाजा में पड़ा हुआ था। शव की सूचना एसजीपीसी कार्यालय में पहुंची तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके साथ ही एसजीपीसी ने बच्ची को छोड़ने वाले की तलाश सीसीटीवी कैमरों में करनी शुरू कर दी। जिसमें उन्हें एक संदिग्ध महिला दिखी। एसजीपीसी ने समय ना गवांते हुए तुरंत तस्वीरों व वीडियो का वायरल कर दिया।

राजपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची महिला 

दोपहर अमृतसर थाना ई-डिवीजन की पुलिस को राजपुरा पुलिस ने फोन कर जानकारी दी। दरअसल, महिला राजपुरा पहुंची थी। जहां उसने राजपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी चाही कि वह गोल्डन टेंपल गई थी, लेकिन उसकी बच्ची वहां गुम हो गई। लेकिन राजपुरा पुलिस के पास महिला की तस्वीरें पहले ही पहुंच चुकी थी। राजपुरा पुलिस ने महिला को पहचान लिया और हिरासत में ले लिया।

बच्ची को क्यों मारा, पूछताछ में होगा स्पष्ट

शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला यमुना नगर की रहने वाली है। वहीं दूसरी तरफ अमृतसर पुलिस महिला को गिरफ्तार करने के लिए निकल चुकी है। अमृतसर पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद ही महिला के बारे में पूरी जानकारी दे पाएंगे। इतना ही नहीं, उसने बच्ची को क्यों मारा और वहां क्यों छोड़ा, इसके बारे में भी पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।