पंजाबः पुलिस से हाथापाई कर फाड़ी वर्दी, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाबः पुलिस से हाथापाई कर फाड़ी वर्दी, 6 के खिलाफ मामला दर्ज

ममदोट: गांव जामा रखईया हिठाड़ में एएसआई के साथ दुर्व्यवहार करने, हाथापाई करने और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में 06 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, थाना ममदोट के एएसआई ओम प्रकाश को सूचना मिली थी कि गांव जामा रखईया हिठाड़ में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है और जब पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस पार्टी के साथ बहस शुरू कर दी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इसी दौरान एएसआई ओम प्रकाश की वर्दी फट गई और आरोपियों ने उन पर हथियारों से वार कर दिया। थाना ममदोट की पुलिस ने सोना सिंह सोनी पुत्र मुख्तियार सिंह, पिप्पल सिंह पप्पी, संदीप सिंह शिपू पुत्र इंदर सिंह और तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं 2 लोगों को काबू कर लिया है।