अमृतसरः पंजाब में लगातार गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटों में तीसरी बार अमृतसर में गोली चली है। वहीं ताजा मामला पुतलीघर से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुतलीघर में आजाद नगर आप पार्टी के लीडर डिंपल कुमार के भाई पर गोली चलाई गई। बताया जा रहा है कि डिंपल कुमार के भाई की जांघ पर गोली लगी है। गोली लगने से भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर इस गोली चलने के मामले में कांग्रेस के पूर्व काउंसर सुरेंद्र चौधरी व उसके बेटे पर आरोप लगाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सीवरेज सफाई को लेकर विवाद हुआ है। कांग्रेस के पूर्व काउंसर सुरेंद्र चौधरी सफाई वाली मशीन को किसी और एरिया में भेजना चाहता था। इस दौरान दोनों पक्षों में बहसबाजी हो गई। बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि उसने आखिर में हिंसर रूप धारण कर लिया।