– कबड्डी टूर्नामेंट में पंजाब पुलिस मानूके की टीम जीती
– पंजाब पुलिस नशे के खात्मे के लिए अपने प्रयास जारी रखेगी- आईजी गुरशरण सिंह संधू
मोगा : पंजाब के मुख्य मंत्री एवं डी.जी.पी. की ओर से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जमीनी स्तर पर नशे को पूरी तरह से खत्म करने और युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों, सामाजिक बुराइयों, शिक्षा और खेल पर ध्यान केंद्रित करने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए सेमिनार और खेल टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। ये विचार आज फरीदकोट रेंज के आईजी श्री गुरशरण सिंह संधू ने गांव घल्ल कलां में मोगा पुलिस द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस के प्रयास जारी रहेंगे। युवाओं को नशे से दूर कर खेलों से जोड़ने का यह तरीका काफी कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने नशा तस्करों को भी चेतावनी दी कि वे इस अवैध गतिविधि को बंद कर दें अन्यथा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार भी वितरित किये। इस टूर्नामेंट में पंजाब पुलिस मानूके की टीम पहले स्थान पर रही, जबकि डगरू की टीम दूसरे और मल्ली ग्रुप की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 15000 रुपये, 11000 रुपये, 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए एस.एस.पी. विवेकशील सोनी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिला पुलिस मोगा द्वारा एक मैराथन का आयोजन किया गया और ब्लूमिंग बड्स में क्रिकेट, वॉलीबॉल, रस्साकशी, बैडमिंटन आदि के टूर्नामेंट स्कूल मोगा के तलवंडी भंगेरीया (मोगा) आयोजित में किए गए थे। कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंत सिंह विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर एसपी मनमीत सिंह ढिल्लों, एसपी जांच अजय राज सिंह, इंस्पेक्टर हरजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।