पंजाबः रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस ने किया बड़ा बदलाव, देखें वीडियो

पंजाबः रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस ने किया बड़ा बदलाव, देखें वीडियो

लुधियानाः रेलवे स्टेशन के बाहर बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा बदलाव किया है। दरसअसल, रेलवे स्टेशन के बाहर से सवारियां ले जाने और लेकर आने वाले ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए पुलिस ने अलग से बैरिकेडिंग करवा दी है। वहीं ऑटो चालकों के लिए बैरिकेड करवाकर रास्ता बनाया गया है। स्टेशन के बाहर लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। लोगों की जनसमस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ये फैसला लिया है। जोन इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि बैरिकेडिंग करवाने से आम लोगों को फायदा मिलेगा। सड़क पूरी तरह से अब लोगों को खाली मिलेगी।

पुलिस प्रशासन ने कहा कि यदि कोई ऑटो रिक्शा चालक बैरिकेड से बाहर ऑटो रोक कर सवारी बैठाएगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो जब्त भी किया जा सकता है। रेलवे स्टेशन पर रोजाना लाखों यात्रियों का आवागमन है। स्टेशन के बाहर लगने वाले जाम से कई बार तो लोगों की ट्रेनें तक छूट जाती हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए ACP ट्रैफिक 1 के दिशा निर्देश पर अलग रास्ता बनाया गया है। ऑटो और ई-रिक्शा सड़क पर स्थित दुकानों का रास्ता तक अवरुद्ध कर देते हैं, जिससे दुकान मालिकों, कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए इन दुकानों तक जाना असंभव हो जाता है।