श्री आनंदपुर साहिब : देश तेजी से डिजिटल हो रहा है। क्या गांव? क्या शहर? हर जगह लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते है। हालांकि जितनी रफ्तार से ऑनलाइन पेमेंट बढ़ रहा है, उतनी ही रफ्तार से ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में कई बार लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते है। भारत में डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।हालांकि इन डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना चाहिए।
वीडियो देखने के लिए LINK पर click करें
ऐसा इसलिए है, क्योंकि अब स्कैमर्स ने ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म यूजर्स को ठगने का एक नया रास्ता खोज निकाला है। डिजिटल पेमेंट के फर्जी SMS से ठगी ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट का फेक मैसेज भेजकर लोगों को ठग रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया श्री आनंदपुर साहिब के अगमपुर से जहां एक व्यक्ति जब एक दुकान में खरीदारी करने आता है, तो दुकान के मालिक को ऐसा जताता है कि वह उसकी जानकार है।
क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह दुकान मालिक के पांव को छूकर उनका आशीर्वाद ले रहा है। जिसके बाद खरीददारी करने के बाद वह लगभग 22,810रुपए के करीब का मैसेज उनको दिखाकर ठगी कर फरार हो जाता है। जिसकी बात की भनक लगने केो बाद उस नौसरबाज की तलाश की जाती है। लेकिन वह हाथ में नहीं आता। जरूरत है हमें सतर्क होने की, ताकि ऐसी ठगी द्वारा ना हो पाए।