अमृतसरः आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को लेकर अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया ने जमकर निशाना साधा है। आज उन्होंने ट्वीट के जरिए केजरीवाल को लेकर खुलासा किया है। दरअसल, ट्वीट के जरिए मजीठिया ने कहा कि आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब के खर्चे पर हवाई यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के खजाने से 50 करोड़ रुपये सिर्फ केजरीवाल की यात्रा पर ही खर्च कर दिए। मजीठिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के खजाने के साथ दूसरे राज्यों में प्रचार कर रही है। ये दावे विपक्षी दल अकाली दल की ओर से किए जा रहे हैं।
इस संबंध में बिक्रम मजीठिया ने हाल ही में ट्वीट कर सवाल उठाए हैं। मजीठिया ने लिखा कि – ”लालाजी अरविंद केजरीवाल के स्पेशल जेट के सफर का खर्चा पंजाब क्यों उठा रहा है?” भगवंत मान जी, इस बात का पंजाबी जवाब मांग रहे हैं…क्या आप दस्तावेजों में लिख रहे हैं कि सुपर सीएम के सफर का यात्रा खर्च है? 50 करोड़ रुपये मांगे गए रोड़ दित्ते लालाजी जी की खुशामद पर…कुछ तो शर्म करों भगवंत मान साहिब”।