पंजाबः मिठाई के गोदाम में सेहत विभाग की दबिश, भरे सैंपल

पंजाबः मिठाई के गोदाम में सेहत विभाग की दबिश, भरे सैंपल

संगरूरः लहरागागा में पुलिस को एक मिठाई की दुकान में भारी मात्रा में मिठाइयां जमा करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभिन्न मिठाइयों के सैंपल भरे। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि इसके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट 1 महीने बाद आएगी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई गई तो उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर मिठाइयों का भंडारण किया जा रहा है और इसी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद सैंपल लिए गए।

वहीं दूसरी ओर गोदाम मालिक का कहना है कि उनका काम थोक का है और उनकी मिठाइयों में कोई मिलावट नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि उनकी मिठाइयों के सैंपल सही आएंगे, इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है, जांच हो रही है, कोई दिक्कत नहीं है, हमारा काम नंबर वन वाला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में पहुंचे डॉ. बलजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने मिठाई गोदाम में अलग-अलग जगहों से 5 सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद कुछ भी गलत होने पर कार्रवाई की जाएगी।