पंजाबः होलसेल के गोदाम में लगी आग, तपिश से बिल्डिंग में आई दरार, देखें वीडियो

पंजाबः होलसेल के गोदाम में लगी आग, तपिश से बिल्डिंग में आई दरार, देखें वीडियो

पठानकोटः डलहौजी रोड स्थित शनिदेव मंदिर के पास से देर रात एक जरनल होलसेल के गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के बाद इसकी जानकारी वहां पर रह रहे मजदूरों ने दुकान मालिक को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दुकान के मालिक ने तुरंत दमकल विभाग को घटना को लेकर सूचित किया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया।

लेकिन आग इतनी जबरदस्त थी कि दमकल विभाग की करीब 15 गाड़ियां भी आग पर काबू में ना पा सकी। स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना को लेकर आर्मी की ओर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान में रखा सारा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। इस घटना के दौरान बिल्डिंग की दीवारों में भी दरारें पढ़ गई। जिसके चलते उसके मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैय़ फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका कि आखिर किन कारणों से यह आग लगी है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए गोदाम के मालिक ने बताया कि उन्हें रात को यहां पर रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने बताया कि आप जल्दी गोदाम में पहुंचो यहां पर आग लग गई है। आग इतनी भयानक थी कि इस घटना में सबकुछ जलकर राख हो गया। आग की तपिश से बिल्डिंग में भी दरारे पड़ गई। गोदाम मालिक ने बताया कि उसका सब कुछ तबाह हो गया है, अब उनके पास कुछ नहीं बचा। वहीं दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली शहर के दोनों फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर भेज दी गई। काफी घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू गया।