चंडीगढ़ः गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के निजी चैनल पर हुए इंटव्यू के बाद आज डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने लारेंस के गत दिनों इंटव्यू को लेकर पंजाब की जेलों को बदनाम करने की साजिश बताया। साथ ही डीजीपी ने इस मामले को लेकर फर्जी खबरे चलाने वाले मीडिया चैनलों पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
डीजीपी ने प्रेस वार्ता दौरान स्पष्ट किया है कि लारेंस का निजी चैनल को दिया गया इंटव्यू पंजाब की किसी जेल का नहीं है। वह कुछ दिन पुराना इंटरव्यू है। डीजीपी का कहना है कि पंजाब की जेलों को बदनाम करने के लिए सोची समझी साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को लॉरेंस को राजस्थान से लाया गया। रिमांड खत्म होने पर तलवंडी साबो में रखा गया, जिसके बाद 10 मार्च को बठिंडा जेल भेजा गया। बठिंडा जेल पंजाब की सबसे सुरक्षित जेल है, जहां मोबाइल के नेटवर्क आने नामुमकिन है।