पंजाबः चुनावों में नीटू के साथ पत्नी उतरी मैदान में, PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी किया ऐलान, देखें वीडियो

पंजाबः चुनावों में नीटू के साथ पत्नी उतरी मैदान में, PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का भी किया ऐलान, देखें वीडियो

अमृतसरः लोकसभा चुनावों में नीटू शटरां वाले ने जालंधर से खुद और अमृतसर से अपनी पत्नी को मैदान में उतारने का ऐलान किया है। दरअसल, बीते दिन नीटू शटरां वाला अमृतसर गुरू की नगरी में पहुंचा। जहां उसने कहा कि वह लोकसभा चुनावों को लेकर आज अमृतसर में आया है। उन्होंने कहा, ''मैं भगवान में विश्वास रखने वाला आदमी हूं। मेरे मन में कोई शैतान नहीं है। मीडिया से बात करते हुए नीटू ने कहा कि वाराणसी, अमृतसर, जालंधर और लुधियाना से हमारी सीटें पक्की हैं। जो लोग हमारे लिए खड़े हैं, हम ये सीटें जीतेंगे। मैं आज पहली बार अमृतसर बड़ा ऐलान करके जा रहा हूं।



नीटू ने कहा कि वह पहली जब यहां आया था को उसका ऑटो वाले से पंगा हुआ था। उसके बाद वह आज दूसरी बार यहा आया है। उन्होंने कहा कि अमृतसर का एक बड़ा नेता बहुत गाली देता हैं। जिसका वह नाम नहीं लेना चाहेगा। नीटू ने कहा कि वह गालियां निकालकर हमारे सामने एमपी का चुनाव लड़ना चाहता है।  जिस पर मुझे खुंदक आ गई, उन्होंने एससी समुदाय को गालियां निकाली। नीटू ने कहा कि वह उसका खुलकर विरोध करेंगा। नीटू ने कहा कि वह वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह भगवान नहीं हैं. हमें जनता की आवाज का अधिकार है इसलिए हमारे एससी समाज को गाली देने वाला रिक्शा चालक भी चुनाव लड़ सकता है। इस दौरान नीटू ने कहा कि अमृतसर से उसकी पत्नी चुनाव लड़ने जा रही है और जालंधर से वह चुनाव लड़ेंगा। इसी के चलते लुधियाना से भाभी चुनाव लड़ेगी। वहीं नीटू ने कहा कि हसंराज हंस के खिलाफ पप्पू चाय वाला खड़ा कर रहा है और वह उसे हराकर दिखाएगा। 

नीटू ने कहा कि वह मुद्दे नहीं बताएंगे जिस पर उन्होंने चुनाव लड़ना है। लेकिन कूड़ा डंप और नशे का कारोबार बहुत ज्यादा बढ़ गया है। नीटू ने कहा कि प्रवासी को 120 की एक कप चाय दी जा रही है कहा कि मैं अपना ईमान नहीं बेचूंगा। बड़े नेता पैसा लेते हैं और दल बदल लेते हैं। मैं मतदाताओं से कहूंगा कि जहां से पैसा और संसाधन मिले, ले लो, लेकिन वोट नीटू को डालो। उन्होंने कहा कि मेरे पास एक लाख रुपये का बजट है और कहा कि सरकार ने अभी तक चुनाव चिन्हों की घोषणा नहीं की है। नीटू ने कहाकि पिछली बार 4599 हक सच आ वोट थे, मैंने न शराब बांटी, न ड्रग्स बांटा। उन्होंने कहा कि मोदी के सामने खड़ा होना हिम्मत की बात है। नीटू ने कहा कि उसे किसी ने कहा हैकि हीरा पनीर वाला लोकसभा चुनाव हार जाएगा, उसे वोट नहीं मिलेंगे।