पंजाबः 100 फुटी रोड पर चलीं गोलियां, 2 घायल, देखें वीडियो

पंजाबः 100 फुटी रोड पर चलीं गोलियां, 2 घायल, देखें वीडियो

अमृतसरः शहर में कानून व्यवस्था चरमराई हुई नजर आ रही है। वहीं बीते दिन लोगों को रंजीत एवेन्यू में एलईडी स्क्रीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल क्रिकेट मैच दिखाया जा रहा था, जिसमें अमृतसर के स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर अमृतसर मुलायम रोड पर फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में 2 व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं एक घायल युवक की पहचान कुलजीत सिंह के रूप में हुई है। कुलजीत सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी हीरा सिंह नाम के व्यक्ति से पुरानी दुश्मनी थी।

इस दुश्मनी को खत्म करने के लिए उन्होंने सोफ्टर सड़क पर बुलाया था, लेकिन वहां पर फिर से झगड़ा हो गया। इस दौरान दूसरे पक्ष के द्वारा उस पर गोली मारी गई, जोकि उसकी टांग में लगी है। इस घटना में घायल युवक को उपचार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उक्त घायल व्यक्ति को लेकर उसके परिवार द्वारा प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। दूसरी ओर थाना बिडविजन के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोफ्ट सड़के के ऊपर दो पक्षों में विवाद हुआ है। दोनों पक्षों के 2 लोग घायल हुए हैं और दोनों का बयान लेने के बाद पुलिस अपने कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी।