पंजाबः अवैध माइनिंग के मामले में मौके पर पहुंचे बिक्रम सिंह मजीठिया, देखें वीडियो

पंजाबः अवैध माइनिंग के मामले में मौके पर पहुंचे बिक्रम सिंह मजीठिया, देखें वीडियो

रोपड़ः पंजाब सरकार द्वारा भले ही अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष द्वारा लगातार अवैध माइनिंग को लेकर सरकार पर निशाने साधे जा रहे है। हाल ही में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने भी आप पार्टी का अवैध माइनिंग को लेकर घेराव किया था। वहीं आज अवैध माइनिंग को लेकर अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया मीडिया के साथ रोपड़ में हो रही अवैध माइनिंग वाली जगह पर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में रोपड़ जिले में तबादला किए गए विवेकशील सोनी और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की टीम ने बड़े पैमाने पर अवैध खनन को अंजाम दिया है। इस दौरान उन्होंने इस अवैध माइनिंग को लेकर सीबीआई ने इन दोनों की बेनामी संपत्तियों के साथ-साथ उनके द्वारा किए गए अवैध खनन को लेकर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों की विदेशों में बनाई गई संपत्तियों समेत सभी बेनामी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए।

बता दें कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी 3 दिन पहले अवैध माइनिंग को लेकर आप सरकार के खिलाफ धावा बोला था। इस दौरान सिद्धू ने आरोप लगाए थे कि पंजाब में सरकार की देखरेख में अवैध माइनिंग हो रही है। जिसमें कोई किसी पूर्व मंत्री का रिश्तेदार तो कहीं, जेई खुद बैठ माइनिंग करवा रहा है। नवजोत सिंद्धू ने कहा कि 15 सितंबर को हाई कोर्ट ने रूप नगर के एसएसपी को बुला फटकार लगाई कि वे अवैध माइनिंग रोकने में फेल साबित हुआ है। एसएसपी सरकार का ही नुमाइंदा है। ये तब की बात है, जब एसएसपी तरनतारन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। क्योंकि स्थानीय विधायक ने शिकायत की थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि 15 सितंबर के बाद 23 अक्टूबर को विशाल सैनी ने हाईकोर्ट का रुख किया था। जिसमें उन्होंने सरकार की पॉलिसी को भी अटैच किया गया।