पंजाबः शिव सेना नेता पर बाइक सवार युवकों ने चलाई गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल, देखें वीडियो

पंजाबः शिव सेना नेता पर बाइक सवार युवकों ने चलाई गोलियां, इलाके में दहशत का माहौल, देखें वीडियो

होशियारपुर/सोनू थापरः तलवाड़ा के डैम रोड पर सुबह 10ः15 पर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर शिव सेना नेता कहीं जा रहा था। इसी दौरान अन्य बाइक पर सवार युवकों शिव नेता पर दहशत का माहौल बनाने के लिए गोलियां चलाई। हालांकि इस मामले को लेकर कहा जा रहा हैकि युवकों ने शिवसेना नेता पर दहशत बनाने के लिए हवा में फायर किए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही है। जिसके चलते आज युवकों ने गोलियां चलाई है।

वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि उक्त बाइक सवार व्यक्ति होशियारपुर के साथ लगते हरियाणा के रहने वाले है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि युवकों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की असल जानकारी के बारे में पता चल पाएगा। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है। जिसमें उक्त बाइक सवार युवक गोलियां चलाते हुए दिखाई दे रहे है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित शिवसेना नेता के बयानों में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दूसरी ओर इस मामले को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं में रोष पाया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर तलवाड़ा थानाध्यक्ष बलराज सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उन्होंने बाइक पर सवार एक युवक को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। शिवसेना बाल ठाकरे छिंदे गुट के स्थानीय नेताओं पर हुए हमले के बाद शिवसेना के बड़े नेताओं में रंजीत राणा, बंटी जोगी, सनी, अतुल और अलग-अलग जिलो से पहुंचे शिवसैनिकों ने पुलिस प्रमुख से मुलाकात की और आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर न्याय की मांग की। तलवाड़ा थाना पहुंचे शिवसेना बाल ठाकरे छिंदे गुट के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजीत राणा ने अपने स्थानीय नेता पर हुए हमले को राज्य सरकार द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था का उल्लंघन बताया और चेतावनी दी कि आरोपियों जल्द काबू करके उन पर कार्रवाई की जाए।