पंजाबः टला हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे, देखें वीडियो

पंजाबः टला हादसा, पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे, देखें वीडियो

लुधियानाः मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन के पास से बड़ी खबर सामने आई है। जहां हादसा होने से टल गया। दरअसल, देर रात मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। लोको पायलट ने तुरंत मालगाड़ी को रोक दिया और रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद ART (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) टीम के अधिकारी और कर्मचारी देर रात तक डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ाने के काम में जुटे रहे।

बताया गया है कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर ही रेलवे ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। मालगाड़ी लोहे के गार्डर भरकर वहां जा रही थी। कांटा बदलते समय डिब्बे पटरी से उतर गए। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन हूटर बजने से एकदम अधिकारी सतर्क हो गए। ART (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) की टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद फिरोजपुर की ओर जाना वाली ट्रेन बाधित हुई। मौके पर क्रेन मंगवाकर मालगाड़ी पर लदे लोहे के गार्डर आदि को अनलोड किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के पहियों को पटरी पर चढ़ाया गया।

रेलवे अधिकारी मालगाड़ी के डिरेल होने के कारणों की जांच कर रहे है। उच्चाधिकारियों इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर डिवीजन अधिकारियों को सौंपेगे। सूचना पर SP बलराम राणा भी पुलिसबल के साथ पहुंचे। घटनास्थल वाली जगह को GRP ने पूरी तरह से पुलिस ने सील कर दिया। ट्रेन के आसपास एकत्र हो रहे लोगों को भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा। एसपी बलराम राणा ने बताया कि जैसे ही उन्हें मालगाड़ी डिरेल होने की सूचना मिली तो वह तुरंत खुद मौका देखने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंचे है। कुछ डिब्बे जरूर पटरी से नीचे आए है। फिलहाल किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।